14.5 C
Dehradun
Monday, November 10, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारउत्तराखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की अहम बैठक हुई सपन्न: बैठक में...

उत्तराखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की अहम बैठक हुई सपन्न: बैठक में लिए गए हम निर्णय

18 अक्टूबर 2025 को उत्तराखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की पूर्व नियोजित बैठक जैन धर्मशाला देहरादून में आयोजित की गई, बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सुशीला खत्री द्वारा की गई, बैठक का संचालन जिला संयोजिका मधु पुंडीर द्वारा किया गया, उन्होंने कहा कि संगठन की पिछली बैठक में निर्णय लिया गया था कि सभी संगठनों की संयुक्त बैठक का आयोजन किया जाए, इस पर कुछ संगठनों ने व्हाट्सएप के माध्यम से अपना समर्थन दे दिया तथा दीपावली त्यौहार की वजह से बैठक में उपस्थित होने में असमर्थता जताई है। बैठक में शहर अध्यक्ष तनू बांबा ने कहा कि सरकार जब तक आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं करती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की 30 अक्टूबर2025 को, प्रदेश स्तरीय रैली के माध्यम से सरकार को जगाने के लिए सचिवालय कूच किया जाएगा। श्रीमती अनीता कुमारी जिला संयोजिका उधमसिंह नगर ने कहा कि प्रदेश की प्रदेश की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को एकजुट होने की आवश्यकता है सभी को अपने हक और अधिकार के लिए एकजुट होना पड़ेगा। ब्लॉक अध्यक्ष नीलम चौहान द्वारा कहा गया कि लंबे समय से सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांगों को अनदेखा करती आ रही है,अब सरकार से आर पार की लड़ाई करने का समय आ गया है, प्रदेश मंत्री श्रीमती राखी गुप्ता ने कहा कि उत्तराखंड सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर कार्य का बोझ निरंतर बढ़ा रही है लेकिन मानदेय में कोई वृद्धि नहीं कर रही है, हमें काम के बदले उचित दाम मिलना चाहिए, सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का शोषण बंद करें और हमें जीने लायक मानदेय दे ।
बैठक में उपस्थित श्रीमती नीलम चौहान ,सीमा देवी ,संगीता देवी ,सलमा , जहीरा,मनजीत, मीना, आरती ,अफसाना, संध्या रानी ,शांति देवी ,अनिता कुमारी आदि उपस्थित रहे।

प्रदेश अध्यक्ष
सुशीला खत्री उत्तराखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारीसंघ

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News