22.1 C
Dehradun
Friday, October 17, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारAction: डीएम के हस्तक्षेप से स्कूल प्रबन्धन द्वारा प्रताड़ित शिक्षिका का 2...

Action: डीएम के हस्तक्षेप से स्कूल प्रबन्धन द्वारा प्रताड़ित शिक्षिका का 2 माह का बकाया वेतन 02 दिन में जारी

13 अक्टूबर को जनता दर्शन कलेक्ट्रेट में आया था शिक्षिका का प्रकरण; जिले के प्रतिष्ठित इडिफाई वर्ल्ड स्कूल का है मामला

2 माह का वेतन सुरक्षा राशि दबाए बैठा था नामी गिरामी स्कूल; अनुभव प्रमाण देने में भी आनाकानी;

डीएम संज्ञान ही है आदेश; 2 दिन में ही घुटनों के बल आया स्कूल प्रबन्धन; शिक्षिका का लम्बित वेतन, सुरक्षा राशि ‘78966 धनराशि के चैक व अनुभव प्रमाण पत्र जारी

असहाय, व्यथितों, शोषितों के हितार्थ; जिला प्रशासन के एक के बाद एक एक्शन की श्रृंखला जारी; इस बार नामी गिरामी स्कूल इडिफाई वर्ल्ड की बारी

 

देहरादून दिनांक 17 अक्टूबर 2025 (सूवि) विगत जनता दर्शन में निजी स्कूल में शिक्षण कार्य करा रही कनिका मदान जिलाधिकारी सविन बसंल से गुहार लगाई कि वे मोथोरोवाला में इडिफाई वर्ल्ड स्कूल में शिक्षण का कार्य करती हैं। स्कूल उनके माह मार्च तथा जुलाई के वेतन सहित सुरक्षा राशि नही दे रहा है साथ ही स्कूल प्रबन्धन द्वारा अनुभव प्रमाण पत्र भी जारी नही किया गया है। जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को तत्काल कार्यवाही करते हुए वस्तुस्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी सविन बंसल जनहित असहाय, व्यथितों शोषितों के प्रकरण कड़े एक्शन के लिए जाने जाते हैं अपनी कार्य प्रवृत्ति के अनुसार निरंतर बड़े निर्णय ले रहे है। जिलाधिकारी के संज्ञान लेते ही नामी गिरामी स्कूल घुटनों के बल आ गया तथा कनिका मदान को 2 माह का वेतन भुगतान के चैक धनराशि रू० 78966 जारी करते हुए अनुभवन प्रमाण पत्र जारी किया जा रहा है।

असहाय, व्यथितों, शोषितों के हितार्थ जिलाधिकारी के हस्तक्षेप के अंजाम सर्वविधित है इसका फिर एकबार ताजा उदाहरण निजी स्कूल की शिक्षिका कनिका मदान के मामले में आया है। इस प्रकार निरंतर कार्य एवं एक्शन जिला प्रशासन द्वारा जनहित में लिए जा रहे है, जिससे जनमानस में सरकार एवं प्रशासन के प्रति विश्वास बढा है। स्वास्थ्य से लेकर, शिक्षा रोजगार तक जिला प्रशासन द्वारा निरंतर कार्य किए जा रहे है। जो कि एक सराहनीय पहल है। इससे शोषण करने वालों में भी भय का माहौल है। जिला प्रशासन की इस नई कार्यशैली से असहाय व्यथितों को निर्णय की आस बढ रही है, जिससे जिलाधिकारी के जनदर्शरन के अतिरिक्त जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में अपनी समस्याओं के समाधान फरियादियों की संख्या निरंतर बढ रही है जिसमें 40-50 लोग प्रतिदिन जिलाधिकारी के कक्ष में अपनी समस्याओं को लेकर मिलते है, तथा उनको समयबद्ध समाधान मिल रहा है।

-0-

कार्यालय जिला सूचना अधिकारी देहरादून

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News