देहरादून के रायपुर रोड स्थित सनराइज अकादमी में हर वर्ष की भांति *अंतर विद्यालयीय दोहावली प्रतियोगिता* का आयोजन किया गया जिसका विषय था–कबीर और रहीम के दोहों की प्रस्तुति l इस प्रतियोगिता में शहर के प्रतिष्ठित विद्यालयों ने प्रतिभाग किया l प्रतिभागी विद्यार्थियों ने कबीर और रहीम के दोहों का सुंदर पाठ किया l प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि थे वरिष्ठ साहित्यकार, संपादक *नवोदित प्रवाह* श्री रजनीश त्रिवेदी और निर्णयिका थी श्रीमती संगीता रावत सेवानिवृत्त वरिष्ठ अध्यापिका आर. आई. एम. सी. और श्रीमती विभा नौडियाल,वरिष्ठ शिक्षिका,केंद्रीय विद्यालय हाथी बड़कला l मुख्य अतिथि का स्वागत सनराइज एकेडमी के निदेशक डॉ आर. एम. सक्सेना और मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती पूजा पोखरियाल ने किया l कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन सनराइज एकेडमी की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती पूजा पोखरियाल ने प्रस्तुत किया l धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नीतू तोमर ने दिया l मंच संचालन कक्षा 11 की छात्रा समीप्ता यादव और कीर्ति त्यागी ने किया l
इस अंतर विद्यालययी दोहावली प्रतियोगिता में दून ब्लॉसम, न्यू दून ब्लॉसम, माउंट फोर्ट एके डमी ,गुरु नानक एकेडमी, कोर इंटरनेशनल और शिगैली हिल्स इंटरनेशनल स्कूल ने भाग लिया l प्रतियोगिता में प्रथम स्थान न्यू दून ब्लोसम्स स्कूल ने प्राप्त किया l द्वितीय स्थान गुरु नानक अकेडमी को मिला lसभी प्रतिभागियों ने बहुत ही संगीतमय प्रस्तुतियां दी l इस अवसर पर सनराइज अकादमी के कक्षा एक और दो के छात्र-छात्राओं ने भी अपनी शानदार प्रस्तुति दीl
सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट दिए गए l विजेता विद्यालय को ट्रॉफी दी गई l दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण -पत्र भी दिए गए l कार्यक्रम का संयोजन सनराइज अकेडमी कि प्रशासनिक अधिकारी और वरिष्ठ हिंदी अध्यापिका मोनिका शर्मा ने किया l