14.2 C
Dehradun
Monday, November 10, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारउत्तराखंडश्री स्वामी भूमानन्द अस्पताल दूरदर्शी सोच और सेवा-भाव का सजीव उदाहरण: त्रिवेन्द्र

श्री स्वामी भूमानन्द अस्पताल दूरदर्शी सोच और सेवा-भाव का सजीव उदाहरण: त्रिवेन्द्र

श्री स्वामी भूमानन्द अस्पताल के नव-निर्मित ओपीडी भवन एवं एमआरआई सेंटर का उद्घाटन

पूज्य स्वामी भूमानन्द जी का आशीर्वाद जीवन की सबसे बड़ी प्रेरणा: श्री आरिफ मोहम्मद खान

हरिद्वार। बिहार के राज्यपाल  श्री आरिफ मोहम्मद खान ने तीर्थनगरी हरिद्वार में पूज्य स्वामी भूमानन्द तीर्थ जी महाराज के 121वें प्रकट महोत्सव के अवसर पर श्री स्वामी भूमानन्द अस्पताल के विस्तार स्वरूप नव-निर्मित ओपीडी भवन और एमआरआई सेंटर का उद्घाटन किया। इस भव्य उद्घाटन में सांसद हरिद्वार और पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत शामिल हुए।

इस अवसर पर बिहार के माननीय राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान जी मुख्य अतिथि रहे, जबकि एमआरआई सेंटर का लोकार्पण प्रसार भारती के चेयरमैन श्री नवनीत सहगल जी ने किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। इसके पश्चात श्री स्वामी भूमानन्द कॉलेज के छात्रों ने भारतीय संस्कृति की झलक प्रस्तुत करते हुए आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम किए। राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान जी ने अपने संबोधन में हरिद्वार की पवित्रता और इस संस्थान के सामाजिक योगदान को सराहा और पूज्य स्वामी भूमानन्द जी के आशीर्वाद को जीवन की सबसे बड़ी प्रेरणा बताया।

सांसद हरिद्वार श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी ने इस अवसर पर कहा कि यह अस्पताल पूज्य महाराजश्री की दूरदर्शी सोच और सेवा-भाव का सजीव उदाहरण है। अब हरिद्वार और आसपास के ग्रामीण-शहरी क्षेत्रों के मरीजों को दिल्ली या देहरादून जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी। एमआरआई सेंटर जैसी आधुनिक सुविधा यहाँ उपलब्ध होना उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘विकसित भारत 2047’ के संकल्प की दिशा में यह प्रयास एक महत्वपूर्ण योगदान है।

इस अवसर पर ज्येष्ठ ट्रस्टी स्व. सेठ इन्द्रप्रकाश जी एवं स्व. श्रीमती निर्मला देवी की स्मृति में उनके पुत्र श्री सरेश कुमार गर्ग द्वारा निर्मित हॉल को अस्पताल को समर्पित किया गया। पूज्य महाराजश्री और संस्था के सभी भक्तगण ने उनके इस पुण्य कार्य के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।

पूज्य महाराजश्री के अथक प्रयास से हरिद्वार में अब 400-बेड वाला यह अत्याधुनिक अस्पताल सुचारु रूप से कार्यरत है।

कार्यक्रम में सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी सहित विभिन्न गणमान्य अतिथि, विधायक, मेयर, ट्रस्टीगण, चिकित्सक और छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। अंत में डॉक्टरों और सहयोगियों को सम्मानित किया गया तथा उनके योगदान की सराहना की गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News