नैनबाग (शिवांश कुंवर)
लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने मसोन क्षेत्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। बारिश की वजह से बीती रात एक मकान के पास बनी बड़ी दीवार भरभराकर गिर गई। दीवार गिरने से मकान पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है और आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है।
स्थानीय निवासी अर्जुन सिंह कुंवर ने बताया कि दीवार गिरने से उनका मकान भी प्रभावित हो गया है और आसपास की ज़मीन भी खिसकने की स्थिति में है। उन्होंने कहा – “यह तो भगवान का शुक्र है कि दीवार रात के समय गिरी, वरना दिन में गिरती तो बड़ा हादसा हो सकता था।”
ग्रामवासियों का कहना है कि लगातार बारिश से कई जगहों पर मिट्टी खिसक रही है और पुराने निर्माण प्रभावित हो रहे हैं। लोग आशंकित हैं कि यदि जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है।
स्थानीय निवासी अर्जुन सिँह कुंवर ने शासन-प्रशासन से आग्रह किया है कि तुरंत प्रभाव से मौके पर तकनीकी टीम भेजी जाए और प्रभावित परिवारों को सुरक्षा प्रदान की जाए। क्योंकि कई परिवारों के मकानों पर खतरा बना हुवा है,साथ ही आवागमन बहाल करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।
