इस वर्ष के बहुप्रतीक्षित *टीचर ऑफ द ईयर* के लिए लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है। नामांकन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है। उत्तराखंड राज्य के विभिन्न स्तर के शिक्षण संस्थानों में कार्यरत टीचर्स विभिन्न श्रेणी के लिए इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड के लिए अपना नामांकन इस लिंक https://tinyurl.com/distf-toty2025 के द्वारा कर सकते हैं। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी “टीचर ऑफ द ईयर” उत्तराखंड काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी (यूकॉस्ट), विज्ञान धाम, झाझरा, देहरादून में आयोजित होने वाले 6वें देहरादून अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महोत्सव- 2025 (12-14 नवंबर) के दौरान प्रदान किए जाएंगे। इस वर्ष उत्तराखंड राज्य के पूर्व मुख्यसचिव एवं वर्तमान में छठे राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री एन रविशंकर, आईएएस (से. नि.) की अध्यक्षता में उच्चाधिकार प्राप्त स्क्रीनिंग कमेटी अवॉर्ड्स का चयन करेगी। अभी आवेदक टीचर्स को अपने संस्थान के प्रमुख/ कार्यकारी अधिकारी का अनुशंसा पत्र अपलोड करना अनिवार्य है। सरकारी संस्थानों के प्राचार्यों के लिए अपने शिक्षा विभाग/उच्च शिक्षा विभाग/चिकित्सा शिक्षा विभाग/तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक का अनुशंसा पत्र अपलोड करना अनिवार्य होगा। टीचर्स के लिए अपने कुलपति/कुलसचिव/प्राचार्य/डीन/विभागाध्यक्ष का तथा रिसर्चर्स के लिए संस्थान प्रमुख का अनुशंसा पत्र अपलोड करना अनिवार्य होगा।
*नामांकन का लिंक: https://tinyurl.com/distf-toty2025*