20.1 C
Dehradun
Monday, October 13, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारउत्तराखंडअच्छी खबर: चतुर्थ राज्य स्तरीय "सीमांत पर्वतीय बाल विज्ञान महोत्सव" हेतु उत्तरकाशी...

अच्छी खबर: चतुर्थ राज्य स्तरीय “सीमांत पर्वतीय बाल विज्ञान महोत्सव” हेतु उत्तरकाशी से 40 बाल वैज्ञानिक चयनित

उत्तरकाशी।
उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् (यूकोस्ट) द्वारा राज्य में विज्ञान लोकव्यापीकरण हेतु ‘सीमांत पर्वतीय जनपद बाल विज्ञान महोत्सव’ का आयोजन किया जा रहा रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य सीमान्त क्षेत्रों के दूरस्थ विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र – छात्राओं में वैज्ञानिक चेतना विकसित करना है। उत्तरकाशी पीएम श्री राजकीय आदर्श कीर्ति इंटर कालेज के सुमन सभागार में आयोजित सीमांत पर्वतीय जनपद बाल विज्ञान महोत्सव 2025 में विज्ञानं मॉडल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सानिध्य रांगढ़ बिरजा इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़, द्वितीय स्थान सचिन राणा पीएम श्री कमलाराम नौटियाल राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज धौंतरी ने तथा, तृतीय स्थान कुमारी मीनाक्षी राजकीय इंटर कॉलेज रोंतल ने प्राप्त किया। इसी क्रम में विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजकीय इंटर कॉलेज मालनाधार टीम ने प्राप्त किया। कविता पाठन हिंदी व स्थानीय भाषा में प्रथम स्थान कुमारी अंजली ठाकुर राजकीय इंटर कॉलेज गड्डुगाड, द्वितीय स्थान आस्था पवार राजकीय इंटर कॉलेज डुंडा, तृतीय स्थान कुमारी अस्मिता रावत राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी, कविता पाठन अंग्रेजी में प्रथम स्थान कुमारी गौरी बृजा इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़ ने द्वितीय स्थान कुमारी वैष्णवी राजकीय इंटर कॉलेज डुंडा ने तृतीय स्थान कुमारी दिव्यांशी राजकीय इंटर कॉलेज बड़ेथी ने इसी प्रकार जनपद स्तर पर नाटक प्रतियोगिता पर्यावरण संरक्षण जागरूकता में प्रथम स्थान राजकीय इंटर कॉलेज कंडारी नौगांव की टीम ने प्राप्त किया।
जूनियर वर्ग मॉडल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी मीना गांधी विद्या मंदिर उत्तरकाशी, द्वितीय स्थान अक्षित राजकीय इंटर कॉलेज सांकरी, तृतीय स्थान शेखर भारती बिरजा इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़ ने प्राप्त किया। विज्ञान क्विज में प्रथम स्थान राजकीय इंटर कॉलेज मजगांव की टीम ने प्राप्त किया।कविता पाठ हिंदी व स्थानीय भाषा में कुमारी समृद्धि राजकीय इंटर कॉलेज डुंडा ने प्रथम, अंशुल राणा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लाटा ने द्वितीय एवं तृतीय स्थान कुमारी काजल राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अठाली ने प्राप्त किया। कविता पाठन अंग्रेजी में प्रथम स्थान कुमारी आरुषि गवर्नमेंट मॉडल स्कूल लाटा, द्वितीय स्थान कुमारी अनुष्का उच्च प्राथमिक विद्यालय गांधी विद्या मंदिर उत्तरकाशी तृतीय स्थान कुमारी सिमरन राजकीय अटल उत्कृष्ट बालिका इंटर कॉलेज उत्तरकाशी ने प्राप्त किया। नाटक में जनपद स्तर पर जूनियर वर्ग में गांधी विद्या मंदिर की टीम विजेता रही। सभी चयनित बाल वैज्ञानिकों को खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती हर्षा रावत व प्रसिद्ध पर्यावरणविद व रक्षासूत्र आन्दोलन के प्रणेता सुरेश भाई एवं कार्यक्रम के जिला समन्वयक लोकेन्द्र सिंह परमार द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का विभिन्न गतिविधियों में निर्णायक के रूप में गुलाब सिंह महर, प्रभाकर सेमवाल, जगत सिंह चौहान, अजीता भंडारी, संजय सिंह राणा, विजय सिंह राणा, राजेश भंडारी, प्रकाश भंडारी, धर्मेंद्र रावत, राकेश राणा, गंभीर सिंह राणा, जयनारायण नौटियाल, मनीष सेमवाल, मनोज सेमवाल, राजश्री असवाल, विनीता बिष्ट रहे l इस अवसर पर कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न विकासखण्डों के विज्ञानं समन्वयक एवं मार्गदर्शक शिक्षक डॉ शम्भू नौटियाल, अनिल बिष्ट, सुमेरा प्रजापति, युद्धवीर राणा, सुधा जोशी, विनीता बहुगुणा,विजयराम बंटवान, शिखा भद्री, बीरपाल असवाल, आशा रांगड़, विजयराज, मनोज जोशी,पूनम रावत, कल्पना असवाल, नीतू रावत, प्रदीप रावत, विजय प्रकाश गौड़, मंगल सिंह पंवार, हिमांशु भारती सुरक्षा रावत, दीपशिखा एवं बिभिन्न ब्लॉक के प्रतिभागी छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News