मिशन 4G प्लस की बैठक में रजत जयंती समारोह की तैयारियां शुरू
24-25 दिसम्बर को जोगीवाला बद्रीपुर में होगा उत्तराखंड कल, आज और कल सांस्कृतिक मेला
डोईवाला- राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर सोसायटी ऑफ मिशन 4G प्लस गौ–गंगा–गांव और गायत्री परिवार की एक महत्वपूर्ण बैठक नाइन पाम वेडिंग पॉइंट, बद्रीपुर में आयोजित की गई। बैठक में आगामी 24 और 25 दिसम्बर को उत्तराखंड राज्य की रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले “उत्तराखंड कल, आज और कल सांस्कृतिक मेले की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई।
कार्यक्रम में आहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर विशेष प्रदर्शनी, काव्य गोष्ठी, निबंध लेखन, नाट्य मंचन तथा लोक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ आयोजित की जाएंगी। साथ ही उत्तराखंड के सभी 13 जनपदों से चयनित 25 विशिष्ट व्यक्तियों को विभिन्न क्षेत्रों में योगदान के लिए उत्तराखंड अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
संस्था के अध्यक्ष सुभाष चंद्र भट्ट ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य यह दिखाना है कि उत्तराखंड कल कैसा था, आज कहां खड़ा है और कल किन चुनौतियों के साथ आगे बढ़ेगा। यह आयोजन हमारी संस्कृति, परंपरा और प्रगति की झलक प्रस्तुत करेगा।
उन्होंने बताया कि मिशन 4G प्लस उत्तराखंड की रजत जयंती पर प्रधानमंत्री के स्वागत कार्यक्रम में भी सक्रिय भागीदारी करेगा।
बैठक में ज्योतिका पांडेय, गीतांजलि दत्ता, वंदना रावत, राकेश उनियाल, मिनासी सिंह, दीपिका रौतेला, हीरा साही, शोभा सुंदरम, आत्माराम भट्ट, कुसुम भट्ट, नेहा भंडारी, आलोक श्रीवास्तव, सुधीर शुक्ला, बीना शर्मा समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे I
