10.5 C
Dehradun
Friday, January 16, 2026
Google search engine
Homeराज्य समाचार20वीं राज्य स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता- ग्लोरियल इंटर कॉलेज डीडीहाट ने जीती...

20वीं राज्य स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता- ग्लोरियल इंटर कॉलेज डीडीहाट ने जीती ट्रॉफी

 

प्रतियोगिता में पौड़ी ने दूसरा व बागेश्वर ने तीसरा स्थान किया प्राप्त

देहरादून। राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तराखंड द्वारा 20वीं राज्य स्तरीय सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन देहरादून के कुआँवाला स्थित सीआईएमएस कॉलेज में किया गया। प्रतियोगिता में प्रदेश के 13 जनपदों की टीमों ने प्रतिभाग किया। स्क्रीनिंग परीक्षा के उपरांत 6 श्रेष्ठ टीमों अल्मोड़ा, पौड़ी, चमोली, बागेश्वर, देहरादून, पिथौरागढ़ का चयन कर मुख्य क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें ग्लोरियल इंटर कॉलेज डीडीहाट पिथौरागढ़ की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रतियोगिता की ट्राफी अपने नाम की वहीं द्वितीय स्थान पर पी एम श्री राजकीय माध्यमिक विद्यालय संतूधार पौड़ी गढ़वाल की टीम रही जबकि तृतीय स्थान पर सेंट एडम्स पब्लिक स्कूल अयारतोली गरूड़ बागेश्वर की टीम रही।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालयी, उच्च एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य सरकार 300 छात्रों को भारत भ्रमण पर भेज रही है, ताकि वे देश के प्रतिष्ठित संस्थानों को देख-समझ सकें।

कार्यक्रम में सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह उनके लिए गर्व का विषय है कि पिछले चार वर्षों से इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की मेजबानी उनके संस्थान को प्राप्त हो रही है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि क्विज में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को संस्थान द्वारा निःशुल्क उच्च शिक्षा प्रदान की जाएगी।

राज्य समन्वयक देवानंद देवली ने बताया कि प्रतियोगिता का प्रारंभ 27 नवंबर को लिखित परीक्षा से हुआ, जिसमें प्रतिभागी टीमों को 1 घंटे में 50 प्रश्न हल करने थे। प्राप्त अंकों के आधार पर 6 टीमें फाइनल राउंड के लिए चुनी गईं।

मुख्य क्विज प्रतियोगिता को 6 राउंड— बहुविकल्पीय राउंड, विजुअल राउंड, एक्टेंपोर स्पीच राउंड, वीडियो राउंड, रैपिड फायर राउंड, बजर राउंड— में विभाजित कर रोचक एवं प्रतिस्पर्धात्मक तरीके से संचालित किया गया।

प्रतियोगिता के राज्य समन्वयक देवानंद देवली ने प्रतियोगिता के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस आयोजन की शुरुआत वर्ष 2001 में राजकीय इंटर कॉलेज रानीपोखरी से हुई थी। विद्यालय के तत्कालीन प्रधानाचार्य शिव प्रसाद सेमवाल और अतुल सेमवाल का विशेष मार्गदर्शन रहा। प्रतियोगिता की उपयोगिता को देखते हुए तत्कालीन शिक्षा निदेशक एन.एन.पी. पांडे ने वर्ष 2006 में इसे राज्य स्तरीय स्वरूप प्रदान किया तथा वर्ष 2007 से इसे राज्य स्थापना दिवस से जोड़ दिया गया।

कोविड काल में यह प्रतियोगिता विभाग की एकमात्र प्रतियोगिता थी जिसे ऑनलाइन राजीव गांधी नवोदय विद्यालय की वर्चुअल लैब के माध्यम से सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉ. मुकुल कुमार सती, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज राजपुर रोड़ की प्रधानाचार्या प्रेमलता बौड़ाई, राजकीय इंटर कॉलेज नालापानी देहरादून के प्रधानाचार्य डॉ. जे. पी तिवारी, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय देवलधार टिहरी गढ़वाल के प्रधानाचार्य डॉ. आनंद सिंह नेगी, डॉ. सुशील राणा, सहित शिक्षाविद और विभिन्न जनपदों के टीम प्रभारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News