Thursday, December 26, 2024
Google search engine
Homeउत्तराखंडज़िला पंचायत टिहरी गढ़वाल ने नरेंद्र नगर ब्लॉक में ऋषिकेश के शिवपुरी...

ज़िला पंचायत टिहरी गढ़वाल ने नरेंद्र नगर ब्लॉक में ऋषिकेश के शिवपुरी में स्थापित प्लास्टिक वेस्ट के मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (एमआरएफ) केंद्र का संचालन एसडीसी फ़ाउंडेशन को सौंपा

 

ज़िला पंचायत टिहरी गढ़वाल और देहरादून स्थित पर्यावरण एक्शन और एडवोकेसी समहू एसडीसी फ़ाउंडेशन के बीच एमओयू किया गया है, जिसके तहत विकास खण्ड नरेंद्र नगर के अंतर्गत ऋषिकेश के निकट शिवपुरी में स्थापित प्लास्टिक वेस्ट के मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (एमआरएफ) केंद्र का संचालन एसडीसी फ़ाउंडेशन करेगा।

यह एमओयू स्थानीय स्तर पर कचरे के प्रबंधन को सुधारने और पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से किया गया है। एसडीसी फ़ाउंडेशन इस केंद्र के माध्यम से सामाजिक जागरूकता, प्लास्टिक वेस्ट के सेग्रीगेशन, रीसाइक्लिंग और कचरा प्रबंधन के कार्यों को सशक्त करेगा, जिससे न केवल व्यापक स्थानीय समुदाय को लाभ होगा, बल्कि पर्यावरण की स्थिति भी सुधरेगी।

एमओयू साइनिंग कार्यक्रम में ज़िला पंचायत अध्यक्ष टिहरी गढ़वाल श्रीमती सोना सजवाण ने कहा कि हमें बहुत खुशी है कि हम शिवपुरी में एमआरएफ केंद्र का संचालन एसडीसी फ़ाउंडेशन को सौंप रहे हैं। यह पहल हमारे जिले में स्वच्छता और कचरा प्रबंधन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हमें उम्मीद है कि एसडीसी फ़ाउंडेशन इस केंद्र के माध्यम से न केवल कचरे का रीसाइक्लिंग करेगा, बल्कि स्थानीय लोगों को भी जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

श्रीमती सोना सजवाण ने कहा की जिला पंचायत टिहरी गढ़वाल सुनिश्चित करेंगे कि केंद्र सुचारू रूप से चले और हमारे पर्यावरण की सुरक्षा में सहायक बने। उन्होंने उम्मीद जताई की एसडीसी फ़ाउंडेशन के साथ उनका सहयोग टिहरी जिले में सामाजिक जागरूकता, प्लास्टिक कचरे के सेग्रीगेशन और उसकी रीसाइक्लिंग के लक्ष्य को हासिल करने में मदद करेगा।

सतीश त्रिपाठी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत टिहरी गढ़वाल ने अपने संबोधन में कहा कि यह एमओयू शिवपुरी क्षेत्र के स्थानीय समुदाय के लिए एक नया अवसर है।  टिहरी जिले में अब तक 9 एमआरएफ केंद्र स्थापित किये गए हैं, उन्होंने कहा की हमें प्रसन्नता है कि आज हम 10वां एमआरएफ केंद्र स्थापित करने हेतु एसडीसी फ़ाउंडेशन के साथ एमओयू कर रहे हैं।

सतीश त्रिपाठी ने कहा की शिवपुरी में स्थित इस एमआरएफ केंद्र के माध्यम से हम कचरे के प्रबंधन को और अधिक प्रभावी बना सकेंगे। एसडीसी फ़ाउंडेशन की विशेषज्ञता हमें इस अभियान में आगे बढ़ने में मदद करेगी।

कार्यक्रम में एसडीसी फ़ाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल ने कहा कि हम ज़िला पंचायत टिहरी गढ़वाल के साथ इस एमओयू को लेकर उत्साहित हैं। एमआरएफ केंद्र का संचालन हमारे लिए एक जिम्मेदारी है, और हम इसे पूरी मेहनत और प्रतिबद्धता के साथ करेंगे। उन्होंने कहा की हमारा लक्ष्य उत्तराखंड राज्य में स्वच्छ और सतत विकास की दिशा में कदम बढ़ाना है।

अनूप नौटियाल ने कहा की चारधाम यात्रा, गंगा की साफ सफाई और पर्यटन और राफ्टिंग के दृष्टिकोण से भी ऋषिकेश के निकट महत्वपूर्ण पड़ाव शिवपुरी एवं आसपास के क्षेत्रों में  प्लास्टिक वेस्ट के सेग्रीगेशन, रीसाइक्लिंग एवं उचित प्रबंधन की दिशा में यह एक सार्थक प्रयास सिद्ध होगा। उन्होंने एसडीसी फ़ाउंडेशन के प्लास्टिक बैंक प्रोजेक्ट जिसके तहत उनकी संस्था वर्तमान में देहरादून में 220 से ज्यादा प्लास्टिक बैंक को स्थापित कर 90,000 लोगों के साथ काम कर रही है, उसे शिवपुरी के मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी से जोड़ने की बात भी कही।

एमओयू साइनिंग कार्यक्रम में सतीश चंद्र बिजलवान, कर अधिकारी, जिला पंचायत टिहरी गढ़वाल, सदस्य जिला पंचायत श्री बलवंत रावत, हितेश चौहान, प्रधान संगठन के अध्यक्ष दिनेश भजन्याल, मुकेश चौहान, चंद्र लाल, सहायक अभियंता त्रिलोक सिंह भंडारी, आयुष जोशी, एसडीसी फ़ाउंडेशन के दिनेश चंद्र सेमवाल आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

धन्यवाद।

प्रेस विज्ञप्ति संपर्क

श्री सतीश त्रिपाठी
अपर मुख्य अधिकारी
जिला पंचायत टिहरी गढ़वाल
70605 59090

श्री अनूप नौटियाल
संस्थापक, सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटीज फाउंडेशन देहरादून, उत्तराखंड
97600 41108

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

spot_img

MDDA

spot_img

Latest News

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe