उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में मौसम विभाग द्वारा भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है ।उत्तराखंड में एक बार फिर बारिश का कहर देखने को मिलेगा। बीते 24 घंटे के दौरान उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में जोरदार बारिश देखी गई है ।मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है । मौसम विभाग का कहना है कि उत्तराखंड में पूरे हफ्ते अच्छी बारिश देखी जाएगी। आईएमडी ने उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में 12 से 15 अगस्त के दौरान हल्की बारिश से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है । मौसम विभाग की माने तो उत्तर पूर्व राजस्थान और आसपास के इलाकों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है। इन वेदर सिस्टम का असर उत्तराखंड तक देखा जा रहा है । मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान देहरादून टिहरी गढ़वाल, चमोली, बागेश्वर जिलों के विभिन्न हिस्सों में भारी से ज्यादा भारी बारिश का ऑरेंज लाइट जारी किया है । वहीं उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी गढ़वाल , पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर और हरिद्वार के जिलों के विभिन्न हिस्सों में जोरदार बारिश का यह अलग-अलग जारी किया गया है। कुछ जगह पर भारी बारिश भी देखी जाएगी। बारिश के दौरान दूसरे दिन भी रहेगा। मौसम विभाग का कहना है कि इस हफ्ते पश्चिम हिमालय क्षेत्र में व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश देखी जाएगी।