आज महिला प्रदेश कांग्रेस ने मुख्यमंत्री आवास के लिए कूच किया । कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सहित पूरे प्रदेश से कांग्रेस नेता कूच में शामिल हुए। प्रदेश में बढ़ते अपराधों के विरोध में महिला कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला की नेतृत्व में सीएम आवास पर कांग्रेस ने हल्ला बोला। प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षता ज्योति रौतेला ने कहा कि राज्य में महिलाओं के साथ हो रहे दुष्कर्म अत्याचार एवं उत्पीड़न के मामले बढ़ रहे हैं । महिला कांग्रेस कार्यकर्ता राजपुर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय में एकत्र होकर यहां से रैली निकालकर राजपुर रोड होते हुए हाथी बड़कला तक गए । जहां पर पुलिस वेरिकेटिग लगाकर तैनात थी वहां उन्हें रोक दिया गया।