सफलता के लिए जीवन में शिक्षा और जुनून का महत्व है: निखिल भाटिया:
आज लैंसडाउन के एक होटल में हुए कार्यक्रम के दौरान, शून्य से करोड़पति बने सफल व्यवसायी श्री निखिल भाटिया ने दून स्कूल के छात्रों के साथ सफलता के मंत्र साझा किए। श्री भाटिया ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता के साथ-साथ एक अच्छा इंसान बनना भी उतना ही जरूरी है। अपनी प्रेरणादायक कहानी सुनाते हुए उन्होंने बताया कि वे स्कूल ड्रॉपआउट हैं, लेकिन उन्होंने गारमेंट बिजनेस से अपने करियर की शुरुआत की। कोटद्वार में एडिडास का शोरूम शुरू करने के बाद धीरे-धीरे उन्होंने कंस्ट्रक्शन के व्यवसाय में कदम रखा और सरकारी व निजी प्रोजेक्ट्स के ठेके लेकर अच्छा मुनाफा कमाया।
श्री भाटिया ने कहा कि सफलता के लिए जुनून का होना बहुत आवश्यक है। उनके मन में भी सफल व्यवसायी बनने का जुनून था, और इसी जुनून ने उन्हें आगे बढ़ाया। उन्होंने बाद में रियल एस्टेट का कार्य संभाला और इस क्षेत्र में भी शानदार सफलता हासिल की। इसके बाद उन्होंने होटल व्यवसाय में कदम रखा और आज सैकड़ों लोगों को रोजगार प्रदान कर रहे हैं।
स्थानीय उत्पादों और स्थानीय लोगों के कौशल विकास की बात करते हुए उन्होंने दून स्कूल के छात्रों से समाज के कमजोर वर्गों के हित में काम करने का आह्वान किया। छात्रों के हर सवाल का सरल और सटीक जवाब देते हुए श्री भाटिया ने कहा कि व्यवसाय में सफलता प्राप्त करना मानसिकता का खेल है। इसके लिए दृढ़ निश्चय और सकारात्मक मानसिकता होना जरूरी है। वे अपने साथ काम करने वाले हर कर्मचारी को अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं।
उन्होंने छात्रों से यह भी कहा कि भले ही वे स्कूल ड्रॉपआउट हों, लेकिन जीवन में शिक्षा का बहुत बड़ा महत्व है, और कई मौकों पर उन्हें इसकी कमी महसूस होती है। श्री भाटिया ने छात्रों को बिजनेस मैनेजमेंट के कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए और बताया कि कैसे कोई व्यक्ति शून्य से हीरो बन सकता है। श्री निखिल भाटिया इस बात का जीवंत उदाहरण हैं। इस अवसर पर श्री संदीप ने भी छात्रों को प्रेरित किया। कार्यक्रम में दून स्कूल के मास्टर श्री मनोज कुमार शर्मा और श्री चंदन घुघत्याल ने भी श्री भाटिया से कई प्रश्न पूछे, जिनका उन्होंने गंभीरता और समझदारी से उत्तर दिया। उन्होंने श्री भाटिया के व्यावसायिक अनुभव और उनके द्वारा साझा किए गए सफलता के मंत्रों के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि यह छात्रों को अपने जीवन में आगे बढ़ने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित करेगा। दून स्कूल के श्री आनंद मंध्यान ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री निखिल भाटिया के प्रेरणादायक जीवन की सराहना की और उनका आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि श्री भाटिया का संघर्ष और सफलता की यात्रा छात्रों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक है और इससे सभी को महत्वपूर्ण सीख मिली है।