Samagra Unnayan Foundation organizes webinar on International Day of Action for Rivers: समग्र उन्नयन फाउंडेशन ने, हिमवाल सोसाइटी के सहयोग से, नदियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय कार्रवाई दिवस के उपलक्ष्य में एक वेबिनार का आयोजन किया। प्रतिष्ठित वक्ताओं, अर्थात् सुशीला इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज की प्रिंसिपल डॉ. ज्योति जुयाल और प्रशंसित पर्यावरण शोधकर्ता डॉ. विवेक गौरव को अपनी अंतर्दृष्टि देने के लिए आमंत्रित किया गया था। वेबिनार के मुख्य अतिथि
डॉ. मनमोहन सिंह रावत, साइंटिफिक अफसर उत्तराखंड स्टेट काउन्सिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने भी पार्टिसिपेंट्स के साथ बहुत महत्वपुर्ण जानकारी साझा की | एस.डी. कॉलेज गुरदासपुर से सुश्री समिता खजूरिया ने भी अपने विद्यार्थियों के साथ वेबिनार में भाग लिया।
वेबिनार का फोकस जल संसाधनों की रोकथाम और संरक्षण पर महत्वपूर्ण चर्चाओं पर केंद्रित था, जो हमारी नदियों की सुरक्षा के लिए सतत विकास के महत्व को रेखांकित करता है। और जल संसाधनों के अत्यधिक दोहन को कम करने के उद्देश्य से विभिन्न कदमों और उपायों के बारे में विस्तार से बताया। सामूहिक उद्देश्य जल संसाधनों के संरक्षण और उनके जिम्मेदार उपयोग के संबंध में महत्वपूर्ण प्रभाव डालने और बढ़ती चेतना विकसित करने के उद्देश्य से लोगों के बीच पर्याप्त जागरूकता पैदा करना और कार्रवाई योग्य पहल को प्रेरित करना था।
कार्यशाला का संचालन हिमवाल सोसायटी की सेक्रेटरी डॉ. दीपिका डिमरी ने किया तथा समग्र उन्नयन फाउंडेशन के संस्थापक एवं अध्यक्ष पल्लव विक्रांत ने मुख्य अतिथि, वक्ताओं एवं सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।