Google search engine
Homeराज्य समाचारउत्तराखंडएनडीए-सीडीएएस में एक बार फिर डीडीए का वर्चस्व कायम, डीडीए निदेशक संदीप...

एनडीए-सीडीएएस में एक बार फिर डीडीए का वर्चस्व कायम, डीडीए निदेशक संदीप गुप्ता ने दी सफल छात्रों को बधाई

 

 

देहरादून। यूपीएससी द्वारा 01 सितंबर 2024 को आयोजित की गई एनडीए व सीडीएस की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है। संदीप सर दून डिफेंस एकेडमी के छात्रों का एनडीए व सीडीएस में हमेशा की तरह वर्चस्व कायम रहा। डीडीए निदेशक संदीप गुप्ता ने सफल होने वाले सभी छात्रों को बधाई दी और असफल होने वाले छात्रों को और ज्यादा कड़ी मेहनत करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि एनडीए व सीडीएस के परिणाम साबित करते हैं कि डीडीए सबसे बेहतर और गुणवत्ता परक शिक्षा देने वाला संस्थान है। उन्होंने इसका श्रेय छात्रों की मेहनत के साथ-साथ फेकल्टी तथा लंबे व गहन शोध से तैयार स्टडी मेटेरियल को दिया। वहीं डीडीए के रिवाज के मुताबिक लिखित परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों को एक-एक हजार रूपये नगद आशीर्वाद के रूप में दिए जायेंगे। डीडीए छात्रों के साथ ही सभी बालिकाओं को एसएसबी की तैयारी निःशुल्क कराई जाएगी। जिसके लिए एसएसबी के नए बैच 16., 30 सितंबर व 14 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं. जिसके लिए सेंटर हेड उमेश कुनियाल से फ़ोन नंबर 8279640145 पर संपर्क कर सकते हैं। अप्रैल 2025 में होने वाली एनडीए व सीडीएस की लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए नए बैच 23, 30 सितंबर व 07 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे हैं।
सफल होने वाले छात्रों में आदित्य, सुमित विश्वकर्मा, सुमित कुमार सिंह, अभिषेक सिंह, कृष्णा परिहार, युवराज सिंह भदौरिया, निखिल यादव, आलोक कुमार यादव, आयुष कुमार, वासु तोमर, अमन कुमार शर्मा, हर्षवर्धन गुप्ता, यशपाल यादव, अनेक शर्मा, अंशुल दुबे, अनु परासर, श्रेयास बिस्वाल, कमलेश यादव रौनक तंवर, सिद्धार्थ कुमार, हर्ष तिवारी, अर्नव मेनन, आयुष कुमार, कृष्णा, गौरव, निशांत राणा, शुभ कौशिक, गुरप्रीत सिंह, सचिन कुमार, विशाल कश्यप, भारत भट्ट, संदीप डागर, बजरंग ज्यानी हैं जिनके नाम हमें खबर लिखे जाने तक मिले हैं। सफल छात्रों के नाम लगातार आते जा रहें हैं और यह फेहरित लंबी होती जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News