आज केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं भाजपा के दिग्गज नेताओं ने देहरादून में भव्य रोड शो किया। इस विजय के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ की जनता का हृदय से आभार व्यक्त किया कि उन्होंने विश्वास जताते हुए भाजपा को प्रचंड जीत दिलाई। सीएम धामी ने कहा कि यहां केवल चुनावी विजय नहीं बल्कि देवभूमि से विशेष लगाव रखने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में प्रदेश के विकास और जन कल्याण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की विजय है । आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास और सब का प्रयास, के मंत्र को आत्मसात करते हुए यह जीत उत्तराखंड की जनता की सेवा व विश्वास का प्रमाण है। रोड शो के दौरान लोगों में भी काफी उत्साह देखने को मिला और जोर-शोर के साथ सीएम धामी का स्वागत किया।