श्री रामकृष्ण लीला समिति टिहरी 1952, देहरादून ” द्वारा रामलीला- अष्टम दिवस में आज अशोक वाटिका में हनुमान मेघनाथ संवाद का का मंचन हुआ। रामलीला ‘ मंच पर Digital Screen के द्वारा बनाई गई अशोक वाटिका में हुये हनुमान-मेघनाथ संवाद मिलाप को अलौकिक बना दिया। रावण हनुमान संवाद के बाद लंका दहन के सीन को भी ” डिजिटल आग ” के द्वारा दर्शाया गया । मेघनाथ ने हनुमान को “लेजर नागपाश” में बांधा और पूरा पांडाल दर्शको की तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। आज रामलीला समिति के अध्यक्ष ” अभिनव थापर का मेघनाथ ” के रूप में मंच पर एंट्री का दर्शकों ने जोरदार स्वागत किया।
श्री रामकृष्ण लीला समिति टिहरी 1952, देहरादून” के अध्यक्ष अभिनव थापर ने कहा की गढ़वाल की ऐतिहासिक राजधानी रामलीला 1952 से पुरानी टिहरी की रामलीला 1952 के ‘आजाद मैदान में 2002 तक टिहरी के डूबने तक होती रही और टिहरी के जलमग्न होने के बाद देहरादून में इसको 21 वर्षों बाद भव्य रूप से 2023 में पुनर्जीवित किया गया। 2023 में आयोजित भव्य रामलीला में विशेष आकर्षण के रूप में उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार Laser Show व Digital Live Telecast का प्रसारण किया गया था जिससे विभिन्न माध्यमों के द्वारा हमारे रामलीला मंचन को 2023 में रिकॉर्ड 10 लाख लोगो तक पहुंचने में सफलता पाई। इससे गढ़वाल के इतिहास को भव्य रूप से पुनर्जीवित करने का मौका मिलेगा और आने वाली पीढ़ियों के लिए मनोरंजन से अपने इतिहास और सनातन धर्म की परंपराओं के साथ जुड़ने का अवसर भी मिलेगा।
कार्यक्रम में अतिथिगणों में विधायक खजान दास, पद्मश्री जागर सम्राट- प्रीतम भरतवाण, कांग्रेस नेता वीरेंद्र रावत, उत्तरकाशी जिलापंचायत अध्यक्ष दीपक बिजलवाण, अभिजय नेगी आदि को रामलीला समिति द्वारा सम्मानित किया गया।