राजपुर डाकपट्टी में किया पौधारोपण धरती माता के गहने हैं वृक्ष सूर्यकांत धस्माना। देहरादून: हमारे भारतीय समाज में धरती को माता का दर्जा दिया गया है और पेड़ पौधे धरती माता के गहने हैं इसलिए हरेला के शुभ अवसर पर हमको धरती माता को गहने पहना कर उनका श्रृंगार करना चाहिए, यह बात आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं देव भूमि मानव संसाधन विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने राजपुर डाकपट्टी में ट्रस्ट द्वारा आयोजित हरेला कार्यक्रम के तहत पौधा रोपण करने के बाद छेत्र के नागरिकों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि हमारे सनातन धर्म में सबसे पहले मंगलाचरण में अंतरिक्ष पृथ्वी जल वनस्पतियों औषधियों और सारे विश्व में शांति की कामना की अर्थार्त सबसे पहले प्रकृति के संरक्षण के लिए आह्वान किया गया। इसलिए हमको अपने जीवन में सबसे ज्यादा ध्यान प्रकृति के संरक्षण को देना चाहिए और उसके लिए आवश्यक है कि हम धरती पर ख्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं , धरती जल व वायु को हर प्रकार से प्रदूषण मुक्त करें। श्री धस्माना ने कहा कि आजकल यह फैशन हो गया है कि हम हरेला के अवसर पर फोटो खिंचवाने के लिए व सोशल मीडिया में पोस्ट करने के लिए पौधा लगाते हैं किंतु लगाने के बाद उसकी देखभाल करना तो दूर की बात उसके बाद दोबारा उसकी सुध भी नहीं लेते इसलिए यह हमारा कर्तव्य है कि पौधा रोपने के बाद उसकी देख भाल करने का संकल्प भी हमें लेना चाहिए। इस अवसर पर श्री मुकेश कुमार, श्री अनुराग शर्मा,श्री मदन असवाल श्री राजकुमार श्रीमती राजू आदि ने भी पौधे रोप। ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष प्रभात रावत ने बताया कि देवभूमि मानव संसाधन विकास ट्रस्ट पूरे श्रवण मास में अलग अलग स्थानों पर पौधारोपण करेगा।
सादर
सूर्यकांत धस्माना
वरिष्ठ उपाध्यक्ष
प्रदेश अध्यक्ष कमेटी उत्तराखंड