आज दिनाँक 15-08-2024 को देहरादून स्थित प्रकाश विहार मे आप मुख्यालय पर स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य मे झण्डारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एस एस कलेर ने कहा स्वतंत्रता दिवस सभी भारतीयों के लिऐ गर्व व स्वाभिमान का विषय है, आजादी के संघर्ष मे राष्ट्रहित मे बलिदानी देने वाले महापुरूषों व वीर योद्धाओं के त्याग से हमेशा हर भारतीय को प्रेरणा मिलती है।
कलेर ने कहा वर्तमान सरकार स्वाधीनता संग्राम मे अंग्रेजो द्वारा हमारे आंदोलनकारियों के शोषण हेतु लाये गये राॅलेट एक्ट की तर्ज पर विपक्षियों पर कार्रवाई कर रही है, बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर द्वारा निर्मित संविधान मे अंगीकृत विषयों को प्रायोजित ढंग से छेडछाड पर आपसी वैमनस्य फैलाया जा रहा है।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल चौधरी, प्रदेश महामंत्री डी एस कौटिल्य, चन्द्रशेखर भट्ट, अशोक सेमवाल, जितेन पंत, डाॅ• शोएब अंसारी, रिहाना प्रवीन, श्यामलाल नाथ, सुधा पटवाल, यामिनी आले, सुदेश सैनी, संध्या चौटाला, सचिन थपलियाल, विपिन नेगी, नासिर खान, सुदेश, आजाद आदि मौजूद रहे।