इस मौके पर सम्मानित हुए अग्निवीर (डीडीए डायमंड्स)
फ्री मेडिकल चेकअप व ब्लड डोनेशन कैंप का भी किया गया आयोजन
देहरादून। भारत की आजादी के 78वें स्वतंत्रता दिवस पर संदीप सर दून डिफेंस एकेडमी में तिरंगा शान से लहराया। साथ ही दून डिफेंस एकेडमी ने भी सफलता के शानदार 20 वर्ष पुरे होने का जश्न मनाया गया। इस दौरान छात्रों के ‘भारत माता की जय” और जय हिन्द के नारों से समूचा क्षेत्र गूंज उठा। ध्वजारोहण के उपरांत डीडीए निदेशक संदीप गुप्ता ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आइए हम सब मिलकर अपनी स्वतंत्रता और इस महान राष्ट्र के प्रति अपने प्रेम का जश्न मनाएं। “इस विशेष दिन पर, मैं आभारी हूं कि आप हमारे साथ हैं, क्योंकि हम अपने देश की स्वतंत्रता का जश्न मना रहे हैं। आपको प्रेम, आनंद और राष्ट्रीय गौरव से भरपूर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं। साथ ही उन्होंने आगामी 01 सितंबर को होने वाली एनडीए व सीडीएस परीक्षा के लिए भी शुभकामनाएं दी। इस मौके पर उपनिदेशक दिव्या गुप्ता, कमांडेंट कर्नल सुधीर वर्मा (सेनि)सेंटर हेड उमेश कुनियाल, एकेडमिक हेड उदय मेहरा, प्रथम पग के प्रधानाचार्य डीएम थपलियाल, फेकल्टी, स्टाफ व प्रथम पग के छात्रों समेत डीडीए के छात्र आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
इस मौके पर डीडीए के निदेशक संदीप गुप्ता व उपनिदेशक दिव्या गुप्ता ने अग्निवीर योजना के माध्यम से नेवी व एयर फोर्स में सलेक्शन होने वाले सभी छात्रों आशीर्वाद के तौर पर 10-10 हजार रूपये नगद प्रदान किये गए। छात्रों को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अग्निवीर के माध्यम से इंडियन एयर फोर्स व इंडियन नेवी में फ़ाइनल सलेक्शन होने वाले डीडीए के छात्रों में दीपांशु नेगी, आरजू चौहान, प्रशांत मिश्रा, देवांश तिवारी, विजय सिंह व सत्यम चौहान आदि है।
कार्यक्रम के दौरान डीडीए परिसर में ही श्री महंत इंद्रेश अस्पताल के तत्वाधान में रक्तदान शिविर व हीलिंग टच अस्पताल द्वारा डॉ शशांक मित्तल के नेतृत्व में निःशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान व निःशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण शिविर में छात्रों, फेकल्टी व स्टाफ मेंबर्स ने लाभ उठाया। तत्पश्चात फॉउंडेशन कोर्स 02 के छात्रों, फेकल्टी व स्टाफ समेत डीडीए के छात्रों को करंट अफेयर की बुक व ब्लैक पेन आशीर्वाद के रूप में दिया गया।